हुज़ूर: रीवा: ₹45.11 लाख की लागत से बना छात्रावास 10 साल में जर्जर, रतहरा में लाखों का भ्रष्टाचार!
हाउसिंग बोर्ड द्वारा 45.11 लाख की लागत से बना छात्रावास महज 10 साल में ही जजर हालत में पहुंच गया है। स्वर्गीय आनंद कुमार दुबे पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास रतहरा अब बच्चों के रहने योग्य नहीं बचा है। 22 अगस्त 2009 को जिस छात्रावास का उद्घाटन धूमधाम से हुआ था, उसकी हालत आज खंडहर जैसी हो चुकी है। 50 सीटर इस छात्रावास को 50 साल तक टिकाऊ बताया गया था। लेकिन भ्रष्ट