जमुनहा: बहोरवा में बालिका शिक्षा के लिए आयोजित रात्रि चौपाल, ग्रामीण रहे मौजूद, स्कूल से वंचित बच्चियों के नामांकन पर जोर
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एजुकेट गर्ल्स संस्था ने जमुनहा के बहोरवा में रात्रि चौपाल लगाया। यह संस्था पिछले 18 वर्षों से बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाने का प्रयास कर रही।खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर ने कहा की शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है, माता-पिता का दायित्व है वे अपने बच्चों, और बेटियों को स्कूल भेजें।