बालोद: योगदास साहू रहेंगे बालोद के DEO, पीसी मरकले को प्रभार से मुक्त किया गया, आदेश दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने जारी किया
Balod, Balod | Sep 14, 2025 बालोद जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) योगदास साहू होंगे। अब तक वे प्रभारी के रूप में डीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। स्वास्थ्यगत कारणों से लंबे समय से अवकाश पर चल रहे पीसी मरकले को डीईओ के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में दुर्ग शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने आदेश जारी किया है।