देवबंद: नानोता के चाहमंजिल कोट मोहल्ले में आतिशबाज़ी से कबूतरों के बाड़े में लगी आग, तीन युवक झुलसे, 65 कबूतरों की बचाई गई जान
नानौता में आतिशबाज़ी के दौरान मोहल्ला चाहमंजलि कोट निवासी अल्कमी आब्दी पुत्र हाशिम रज़ा के मकान की छत पर बने कबूतरों के बाड़े में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि दीपावली के लिए आतिशबाज़ी के दौरान उड़ाया गया एक रॉकेट उड़ते हुए अल्कमी के कबूतरखाने पर गिर गया, जिससे आग भड़क उठी। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है।