पंचकूला: पलासरा गांव के पास बड़ा हादसा टला: पीडब्ल्यूडी की गाड़ी कार को साइड देते हुए सड़क से नीचे उतरी
शनिवार शाम लगभग 5 बजे पलासरा गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी की गाड़ी अपने रास्ते में एक कार को साइड देते हुए संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे उतर गई। हालांकि, वाहन में सवार लोग सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने समय पर मदद पहुंचाकर स्थिति को नियंत्रित किया।