वारिसलीगंज: धन बीघा में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धन बीघा में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मदन प्रसाद का 46 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार खेत का पटवन करने के लिए गए थे।