कालापीपल: कालापीपल में दीपावली पर बाज़ार गुलज़ार, खरीदारी के लिए उमड़ी हज़ारों की भीड़
कालापीपल में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में शनिवार को दीपावली पर्व को लेकर हजारों की संख्या में खरीदारी करने के लिए कालापीपल सहित आसपास के गांव के ग्रामीण पहुंचे जहां पूरे बाजार में सुबह से लेकर शाम 7 तक भीड़ रही। वही कालापीपल थाना पुलिस भी पूरे बाजार में मुस्तैद रही पुलिस द्वारा जेब कतरो पर भी नजर बनाए रखी।