प्रखंड संसाधन केंद्र धोरैया में मंगलवार को कक्षा 1 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12 वर्ग के सभी विद्यालय अध्यापक से कैंप लगाकर सभी संगत वाटर मार्क प्रमाण पत्र मूल प्रति से मिलान कर लिया गया.मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वरीय साधनसेवी एहतेजाशामुल हक ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इसके लिए तीन काउंटर का निर्धारण किया गया है.