पूर्णागिरि: जल पुलिस की बहादुरी: शारदा नदी में डूबते व्यक्ति को बचाया गया
जल पुलिस चम्पावत ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए शारदा नदी में डूब रहे एक श्रद्धालु की जान बचाई।जानकारी के अनुसार, पंजाब से आए श्रद्धालु टेगा सिंह पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी की चपेट में आने से वह नदी में डूबने लगे। जल पुलिस के गोताखोर रविंद्र कुमार ने नदी में कूद कर काफी संघर्ष के उसे बचा लिया