https://youtube.com/shorts/URJp3yILOGE?si=bNwhjbLtUGcQbk0G
सरकारी अस्पताल में चूहे के कुतरने से दो नवजात शिशुओं की मौत
इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबाई में दो दिनों में जो खबर मिली है वह हैरान करने वाली है जहां चूहे के कुतरने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। आपको बता दे कि सरकारी अस्पतालों के फेल सिस्टम की पोल जब खुल गई तब एक बच्ची की परसों एम बाई अस्पताल में चूहे के कुतरने से मौत हुई थी और एक और नवजात शिशु की वजह चूहे का कुतरना बताया है। आगे देखना है कि शासन प्रशासन अब सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है, या फिर ऐसे ही फेल सिस्टम में जन मानस के बच्चों की जान लेकर खाना पूर्ति के लिए एक दो कर्मचारी को नोटिस देकर मामले को रफा दफा कर देंगे।