पुवायां: फर्जी दरोगा बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, कार से मिली दरोगा की वर्दी, भेजा गया जेल
खुटार में पुलिस को ऑपरेशन तलाश के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पूरनपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग के समय पुलिस ने एक युवक को फर्जी दरोगा बनकर घूमते हुए पकड़ लिया। कार से उपनिरीक्षक की वर्दी, पीतल स्टार, पुलिस बैज, कैप, और मोबाइल में वर्दी पहनकर खिंचवाई गई फोटो बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाँ