गोंडा: पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह का दबदबे वाला बयान एक बार फिर हुआ वायरल, कहा- दबदबा तो रहेगा, किसी के दया पर थोड़े हैं
Gonda, Gonda | Sep 18, 2025 पूर्वWFI चीफ के बृजभूषण शरण सिंह दबदबा वाली बात एक बार फिर कही है, बयान बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है, बुधवार दोपहर रघुकुलविद्यापीठ में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मंच से बच्चों को नसीहत देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा दबदबा तो रहेगा यार चिंता थोड़े है किसी के दया पर थोड़े हैं, दया है तो केवल गोंडा वालों का है, कोई रोक नहीं पाये