शाजापुर: रोजवास टोल प्लाजा पर बस चालक की लापरवाही, क्लीनर को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब15किलोमीटर दूर रोजगार टोल प्लाजा पर एक बस क्लीनर को कुचल दिया। यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसमें क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल 1033 एंबुलेंस की मदद से शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल क्लीनर की पहचान शाजापुर जिले के पिपलिया गोपाल निवासी भागीरथ सूर्यवंशी के रूप मे हुई है।