कांकेर: भीरावाही के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की गुहार, माइंस में युवाओं को रोजगार और लालपानी समस्या का समाधान करें
Kanker, Kanker | Sep 24, 2025 ग्राम पंचायत भीरावाही के ग्रामीणों ने बुधवार को 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में संचालित बीएसपी देव माइंस, आरीडोगरी, गोदावरी माइंस और सीएमडीसी माइंस में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि खदानों से निकलने वाली लालपानी के कारण कृषि भूमि और पर्यावरण लगातार प्रभावित हो।