जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही चोरी और छिनतई की घटनाओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार को 2:30 बजे एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जदयू नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर रात्रि और सुबह के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।