नारायणगंज: नारायणगंज के दहरा गांव में बाइक से गिरा युवक, गंभीर घायल, जबलपुर रेफर
अनियंत्रित होकर बाईक से गिरा युवक, गंभीर घायल नारायणगंज के ग्राम दहरा में हुआ हादसा, जबलपुर किया रैफर आठ नबंवर शनिवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज के ग्राम दहरा में एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर मार्ग में गिरकर गंभीर घायल हो गया है। बताया गया कि बाईक सवार युवक भागवत मरावी पिता हरीश मरावी 25 वर्ष निवासी पिंडरई अपनी नानी के घर ग्राम झांझनगर खाना खाने गया हुआ था।