माधौगढ़: तेज हवा और बारिश के कारण गालमपुरा मुख्यमार्ग पर पेड़ की टहनी गिरी
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गालमपुरा मुख्यमार्ग पर खड़े पेड़ की टहनी अचानक तेज हवा और बारिश के कारण गिर गई है,जिससे राहगीर भी भयभीत हो गए है,फिलहाल कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है,दिन मंगलवार समय 5 बजे तेज हवा और बारिश होने से पेड़ की टहनी मुख्यमार्ग पर गिर गई है।जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है,क्योंकि मुख्यमार्ग बंधित हुआ हुआ।