शाहबाद: मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वालों पर दर्ज की गई रिपोर्ट
मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने युवती के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता के अनुसार वह नलकूप विभाग में नौकरी करता है। 15 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसकी 21 वर्षीय पुत्री को शाहजहांपुर जनपद का एक युवक भगा ले गया।