भाटपार रानी: परसा जंगल गांव में छत पर खेल रही मासूम हाईटेंशन तार की चपेट में आकर हुई मौत
सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल के रहने वाले मेघनाथ यादव की पुत्री अनन्या जो शनिवार की शाम 5:00 बजे छत पर खेल रही थी। जहां हाई टेंशन तार लूज होने की वजह से वह छत से चिपक रहा था ।वही मासूम तार की चपेट में आ गई और बेहोश हो गयी। जहां परिजन छत पर पहुंचे। मासूम को लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।