मखदुमपुर: नगर पंचायत मखदुमपुर के पास पलटी टोटो, दो लोग घायल
रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे नगर पंचायत मखदुमपुर के समीप यात्री से भरा एक टोटो सवारी गाड़ी पलट गई जिसमें दो यात्री घायल हो गए ।घायलों में हड़ेल गांव निवासी किसान राधेश्याम दास एवं सविता देवी बताए जाते हैं। घायल किसान ने बताया कि वह किसान भवन में बीज लेने के लिए आए थे ।लेकिन टोटो पलट गया ।जिससे वे घायल हो गए।