विश्व सनातन हिंदू धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में संचालित सनातन हिंदू धर्म जागरण पदयात्रा के 77वें दिन 13वें पड़ाव पर गुरुवार को मरमी में आयोजित 108 सामूहिक तुलसी विवाह एवं संस्कार भागवत कथा के प्रथम दिवस पर गौ भक्त संत राधेश्याम सुखवाल ने मातृकुंडिया तीर्थ की व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान परशुराम द्वारा पितृ आज्ञा का पालन करते हुए अपनी माता का वध किया एवं