कुशलगढ़: कुशलगढ़ में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन, संतों ने की पूजा, मातृशक्ति बहनें रहीं मौजूद
कुशलगढ़ के अंबा माता मंदिर परिसर में आज रविवार को कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1051 कन्याओं का पूजन किया गया वैदिक मंत्रोपचार के साथ संतों ने कन्या पूजन किया श्रद्धा आस्था के साथ कन्या पूजन कर कन्याओं का सम्मान किया गया