रीवा जिले में किसानों के लिए शासन और प्रशासन भले ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहा है लेकिन हकीकत खाद वितरण केंद्रों से निकल कर लगातार सामने आ रही है। एक दिन पूर्व ही जिले के सिरमौर जनपद पंचायत के उमरी खाद वितरण केंद्र के बाद आज रीवा शहर में ही स्थित करहिया और चोरहटा में खाद वितरण में फैली अव्यवस्थाएं देखने को मिली है।