उज्जैन शहर: श्राद्ध पक्ष में नईपेठ के गजलक्ष्मी मंदिर में अष्टमी पर 251 लीटर दूध से हुआ अभिषेक
श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि पर रविवार को हाथी अष्टमी का पर्व मनाया गया। पुराने शहर की नईपेठ स्थित प्राचीन गजलक्ष्मी मंदिर में सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।मंदिर में मां गजलक्ष्मी का 251 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथों से माता का दुग्धाभिषेक किया।