पखांजूर: पखांजूर में जीएसटी घटने से बाजार में खुशी, नगर पंचायत अध्यक्ष ने दुकानदारों से की मुलाकात
देशभर में जीएसटी कम होने का असर अब बाजारों में दिखने लगा है। पखांजूर में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा ने भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की नारायण साहा ने दुकानों का दौरा करते हुए व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें नए कर प्रावधान से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी ग्राहकों ने भी सामानों के दाम घटने पर खुशी जताई और इसे आमजन के लिए राहत भरा कदम हैं