जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय दरभंगा के तत्वाधान में राज कैम्पस स्थित मनोकामना मंदिर के पास बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समाज को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं इसे जड़ से समाप्त करने के लिए जनभागीदारी को मजबूत करना था। यह जानकारी रविवार को दोपहर 3 बजे दी।