रविवार 7 दिसंबर 2025 समय शाम लगभग 5:00 बजे रातु थाना क्षेत्र के रवि स्टील के पास से एक स्कूटी की चोरी दिनदहाड़े हो गई।बताते चले स्कूटी शमीम मंसूर की थी जो की पंडरा निवासी थे, उन्होंने अपनी स्कूटी खस्सी दुकान के समीप लगाकर कहीं चले गए थे इस दौरान एक चोर स्कूटी ले उड़ा। फिलहाल कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई है।