साढौरा: अनाज मंडी साढ़ौरा में डिजिटल कांटे से तुलाई न होने पर किसानों का धरना प्रदर्शन
सढ़ौरा अनाज मंडी में आज से धान की खरीद शुरू होने पर,भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने धान की तुलाई डिजिटल कांटे से शुरू न करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन व प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी,22सितंबर दोपहर 12बजे मिली जानकारी से किसानों की मांग है कि अनाज मंडी में धान की खरीद डिजिटल कांटे से तूलाई करके होनी चाहिए,किसान यूनियन के किसानों का कहना है।