गोरखपुर: होली त्यौहार के मद्देनजर दरगाह मुबारक खान शहीद पर 2:00 बजे होगी जुम्मे की नमाज
आज दिन रविवार को दरगाह मुबारक खां शहीद आस्ताने पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के तमाम उलेमा -ए -किराम और मस्जिद के इमाम साहेबान ने भाग लिया। जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि देश व प्रदेश में भाईचारा कायम रखने के लिए रमजान के पाक महीने में 14 मार्च को होली का त्यौहार पड़ रहा है उस दिन जमे की नमाज 2 बजे से होगी।