सकरा: सरमस्तपुर गांव के पोखर में मिलीं प्रतिबंधित मवेशियों की हड्डियां, ग्रामीणों में तनाव, जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव स्थित पोखर में प्रतिबंधित मवेशियों का हड्डियां फेंके जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रविवार दोपहर करीब दो बजे में पहुंचे सकरा थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित हड्डियों को जब्त कर जांच हेतु ले गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पोखर में आसपास के लोग मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे।