डुमरांव: चिलहरी गांव तक जाने वाली ₹78 लाख की सड़क 15 दिन में जर्जर, शिकायत के बाद दोबारा बनी सड़क भी उखड़ी
Dumraon, Buxar | Dec 17, 2025 प्रतापसागर से चिलहरी गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग, प्रमंडल डुमरांव द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं निबंधन कार्यक्रम के तहत कालीकरण कार्य के अंतर्गत बनाई गई थी। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बालाजी इंटरप्राइजेज को सौंपी गई थी, जिस पर विभाग की ओर से करीब 78 लाख रुपये की राशि खर्च की गई।