मुरैना नगर: आमपुरा में ट्रैक्टर निकालने को लेकर बवाल, चालक की पिटाई, फायरिंग से दहशत, पुलिस पर गोली चलाने का आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार
मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा इलाके में शनिवार देर शाम ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हिंसक हो गया।रास्ता देने की कहासुनी मारपीट और फायरिंग के आरोप में बदल गई।घायल चालक प्रमोद गुर्जर ने बदमाशों पर पिटाई व फायरिंग का आरोप लगाया है।आरोप है की पुलिस पर भी फायरिंग की है, पुलिस ने कपिल तोमर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,जबकि अन्य की तलाश जारी है।