पलिया: पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी बने जनसेवा की मिसाल
मझगईं गांव निवासी एक छोटी बच्ची दीपांशी अपने पिता रामपाल के साथ पलिया कस्बे स्थित दुधवा रोड पर विधायक रोमी साहनी के आवास पहुंची। बच्ची का हाथ टूटा हुआ था और वह दर्द से कराह रही थी। उसने रोते हुए विधायक से कहा कि रात को दर्द के कारण नींद नहीं आती। मासूम बच्ची की तकलीफ सुनकर विधायक रोमी साहनी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचा कर कराया प्राथमिक उपचार।