गाज़ीपुर: गाजीपुर के साईं घाट पर किन्नरों ने निभाया आस्था का निर्जला व्रत, जजमानों की खुशहाली के लिए मांगा वरदान
गाजीपुर में सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन आज उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ।किन्नर समुदाय की ओर से बताया गया कि आमतौर पर लोग अपने पुत्रों और परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखते हैं, लेकिन उन्होंने यह व्रत अपने जजमानों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए रखा है। किन्नरों ने कहा,हमारे जजमान ही हमारे परिवार हैं। जब वे खुश रहेंगे।