लोहरदगा: सदर प्रखंड के गोदाम से चना, सरसों और मसूर बीज वितरण वाहन रवाना, बुधवार को किसानों को मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, लोहरदगा की ओर से मंगलवार देर शाम लगभग 6:30 बजे चना, सरसों और मसूर के बीज वितरण हेतु वाहनों को औपचारिक रूप से लोहरदगा सदर ब्लॉक के समीप गोदाम से रवाना किया गया। यह बीज लोहरदगा जिले के कैरो और कुंडू प्रखंड के किसानों के बीच वितरित किए जाएंगे। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि बुधवार को किसानों के बीच बीज का वितरण सुनिश्चित किया।