गुदड़ी: सड़क और बिजली की समस्या को लेकर गुदड़ी के टोमडेल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने किया बैठक #jansamsiya
सड़क और बिजली की समस्या को लेकर गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत क्षेत्र के गीतिलउली में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने बैठक किया. बैठक में सेरेंगदा से काईनबांकी तक 14 सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को लेकर चर्चा किया गया. इसके साथ ही कमाय में पुलिया टूटने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को लेकर भी चर