लालगंज: लहंगपुर बाजार में सपा प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, बीएलए को दिए निर्देश
लालगंज के लहंगपुर बाजार में गुरुवार दोपहर बाद 1:00 बजे सपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सपा प्रदेश सचिव रामराज पटेल ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं से कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पार्टी के चुनावी भविष्य का आधार है। सभी बीएलए अपने बूथ के गांवों में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फॉर्म को सही-सही भरकर बीएलओ को दें।