मदनपुर: लखनपुर स्थित चाल्हो पहाड़ पर पुलिस ने एक शराब भट्टी को किया ध्वस्त, 500 लीटर जावा महुआ किया विनष्ट
सलैया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लखनपुर स्थित चाल्हो पहाड़ पर शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में एक शराब भट्टी ध्वस्त करते हुए 500 लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया है। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने सोमवार की शाम 4:00 बजे जानकारी दी है। बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।