अल्मोड़ा: एजेंसी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से भड़के आउटसोर्स कर्मी, कहा- दो सूत्रीय मांगों पर लंबे समय से नहीं हो रही कार्रवाई
Almora, Almora | Sep 16, 2025 दो सूत्रीय मांगों पर लंबे समय से सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से जिले के आउटसोर्स कर्मियों में रोष बना हुआ है। मांगों के निराकरण को लेकर श्रम विभाग कार्यालय में मंगलवार को कार्मिकों और आउटसोर्स एजेंसी के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता होनी थी, लेकिन एजेंसी से कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिससे आउटसोर्स कर्मी भड़क गए। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई पर उड़ गए।