नरकटिया: नरकटिया विधानसभा के बनकटवा में बुधवार को तेजस्वी की सभा में बंजरिया से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए
नरकटिया बिधानसभा के बनकटवा में बुधवार दो बजे तेजस्वी की सभा मे हजारों की संख्या में बंजरिया से लोग शामिल हुए। जानकारी देते हुए राजद बंजरिया प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया कि करीब दस हजार लोग बंजरिया से पहुंचे थे। सभा मे पहुंचते ही तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे। मंच से तेजस्वी यादव ने कहा उम्र तो कच्ची है,परन्तु जुबान पक्की है,इस खूब तालियां बजी।