गोला गोकरणनाथ: गोला वन रेंज क्षेत्र के जमय्यतपुर में मनाई गई ग्रीन चौपाल, हरे-भरे पेड़ को रोकने का लिया गया संकल्प
गोला वन रेंज क्षेत्र के जमय्यतपुर मे मनाई गई ग्रीन चौपाल,ग्रीन चौपाल के दौरान सभी लोगो से हरे भरे पेड को रोकने का कराया गया संकल्प। गोला रेंज के अंतर्गत गोला पूर्वी बीट मे वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी के आदेशानुसार आज रविवार लगभग 10:30 बजे ग्राम जमय्यतपुर में स्थित पंचायत भवन मे ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान महेन्द्र कुमार की