बांसी: भरथना गांव में नमाज पढ़कर टहलने गए व्यक्ति की दबंगों ने की पिटाई, चार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
बांसी कोतवाली क्षेत्र के भरथना गांव में नमाज पढ़कर जा रहे मुस्ताक अहमद पर गांव के ही चार लोगों द्वारा लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला करने के मामले में सोमवार की देर रात लगभग 8:00 बजे पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गौरव सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।