शाहपुरा: ग्राम भडपुरा घाट में नर्मदा नदी में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
थाना चरगवां पुलिस ने बताया कि ग्राम भडपुरा घाट नर्मदा नदी में एक शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम भडपुरा घाट में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 55 साल का शव नर्मदा नदी के पानी में उतराता हुआ दिखा मौके पर उपस्थित गिरधारी चढार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भङपुरा ने बताया कि वह ग्राम कोटवारी एवं किसानी का काम करता है, जब नर्मदा नदी भङपुरा घाट पर गया था घाट के