खबर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अमानीगंज मार्ग पर स्थित मीरापुर तिराहे के पास की है, जहां शुक्रवार की दोपहर में असगर अली मिल के नाली के पास एक अज्ञात शव देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया, पुलिस ने फोटो सहित मो.नं. 9454433012 वायरल किया है।