टिब्बी कस्बे के पास ग्राम पंचायत राठीखेड़ा के चक पांच आरके में लग रही इथेनॉल फैक्टरी के विरोध में फैक्ट्री हटाओं क्षेत्र बचाओं संघर्ष समिति के तत्वाधान में पिछले 15 माह से चल रहे आंदोलन के तहत दस दिसम्बर को कस्बे में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार शाम को कस्बे में कैंडल मार्च निकाला।