वारिसलीगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन करते एक जेसीबी मशीन के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को पड़क लिया है। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को इसकी जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बालू खनन करते जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। मौके से एक विधि विरुद्ध बालक को थाना लाया गया है।