पानीपत: मंत्री का ऐलान: चुलकाना धाम देवदर्शन योजना में चमकेगा, समालखा में कन्हैया मित्तल के साथ निशान यात्रा में हुए शामिल
पानीपत के समालखा में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करेगी। उन्होंने यह बात पानीपत से चुलकाना धाम तक निकाली गई श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में शामिल होने के दौरान कही।