लखनादौन: ग्राम कपारगढ़ के पास 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौली पार के उपग्राम कपारगढ़ में आज दिन है बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया है कि पिताजी गमी में गए हुए थे लेकिन उनके साथ गए हुए भाइयों ने उनकी डूबने की सूचना कल शाम को दी है कहीं ना कहीं हत्या की आशंका लग रही है।