योगी राजेश्वरानंद सरस्वती जी की तपस्या से सड़वा गुफा बनी आस्था व पर्यटन का केंद्र बड़ा मलहरा। वनांचल में स्थित हजारों वर्ष पुरानी सड़वा गुफा योगी राजेश्वरानंद सरस्वती जी की कठोर तपस्या से आस्था और शांति का प्रमुख केंद्र बन गई है। दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित इस गुफा में गुरुदेव ने वर्षों तक फल-कंद मूल और जल पर रहकर जप, ध्यान व मौन साधना की। श