घुमारवीं: घुमारवीं थाना के पास गटर के पानी से फैल रही बदबू से परेशान लोग
सथानीय दुकानदार व पुलिस कर्मचारी ने बताया कि आजकल घुमारवीं पुल से लेकर बस स्टैंड की तरफ जाने के लिए सड़क का कार्य लगा हुआ है जिससे थाना घुमारवीं के सामने स्थित गटर की नाली उखड़ गए है जिससे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सामने की नाली उखाड़े जाने के बाद गटर का पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है।